Lucknow News- Platforms of 16 trains including Lucknow Mail will be changed at Ghaziabad station in December, Northern Railway has taken power block_Pic Credit Google

Lucknow News: गाजियाबाद स्टेशन पर दिसंबर में बदलेंगे लखनऊ मेल सहित 16 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म, उत्तर रेलवे ने लिया पावर ब्लॉक

लखनऊ। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल दिसंबर में गाजियाबाद स्टेशन पर बड़े इंजीनियरिंग कार्य की शुरुआत करने जा रहा है। 17 से 26 दिसंबर तक स्टेशन के दो प्लेटफॉर्मों की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे को पावर ब्लॉक लेना पड़ेगा, जिसके कारण कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए जाएंगे।

इस अवधि में लखनऊ मेल सहित 16 प्रमुख ट्रेनों को गाजियाबाद स्टेशन पर अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से संचालित किया जाएगा।


किन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलेंगे?

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि निम्नलिखित ट्रेनें पावर ब्लॉक के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 से चलाई जाएँगी:

प्लेटफॉर्म नंबर 4 से चलने वाली ट्रेनें

  • 12229 लखनऊ मेल (Lucknow Mail)

  • 22200 सुशासन एक्सप्रेस

  • 15707 कटिहार–अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस

  • 14205 अयोध्या एक्सप्रेस

  • 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

  • 14007 / 14013 / 14015 सद्भावना एक्सप्रेस

  • 12429 AC एक्सप्रेस

  • 22417 महामना एक्सप्रेस

  • 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस

  • 22361 राजेंद्रनगर–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

  • 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस

  • 13429 मालदा टाउन–आनंद विहार एक्सप्रेस

  • 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस

प्लेटफॉर्म नंबर 5 से चलने वाली ट्रेन

  • 12875 नीलांचल एक्सप्रेस


क्यों किया जा रहा है पावर ब्लॉक?

गाजियाबाद स्टेशन यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्लेटफॉर्म विस्तार का काम किया जा रहा है।

  • प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ने से भीड़ प्रबंधन आसान होगा।

  • यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन मूवमेंट में भी सुधार होगा।

रेलवे का कहना है कि यह कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।


यात्रियों के लिए यह जरूरी जानकारी

  • 17 से 26 दिसंबर के बीच यात्रा करने वाले यात्री यात्रा से पहले ट्रेन के प्लेटफॉर्म की जानकारी जरूर जांचें

  • रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ और सूचना व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।